आपकी जीवन यात्रा
आपका जन्म उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला के एक गांव में हुआ |
आप अपनी १२ वर्ष की उम्र में घर से बाहर रहकर अपना अध्यन कार्य किया जिसके फलस्वरूप आप बचपन से ही निर्णय लेने में सक्षम है |
आपने स्कूल और कॉलेज में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई |
आपने 2004 में इंजीनियरिंग में स्नातक की परीक्षा पास की |
आपने वर्ष 2004 में CMS Computers Limited से अपना करियर शुरू किया |
आपने 2007 में PGDBA की परीक्षा पास करके बिज़नस संबंधी जानकारियां प्राप्त की |
आपने वर्ष 2008 भारत की प्रमुख आई टी कंपनी HCL Infosystems Limited में बतौर Engineer कार्य करना शुरू किया |
आपने विश्व के दूसरे बड़े प्रोजेक्ट AFNET(इंडियन एयरफोर्स आईटी / VOIP टेलीकॉम प्रोजेक्ट) में कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण माइल स्टोन प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
AFNET प्रोजेक्ट में आपके नेतृत्व में टीम का परफॉरमेंस बहुत ही प्रसंसनीय रहा |
आपने भारत की कई कंपनियों में कार्य करते हुए टीम और अपने साथियों का मार्गदर्शन किया और आपने सफलता की एक मिशाल कायम की |
आप एक कर्मवादी और प्राकृतिक व्यक्तित्व वाले इन्सान है |
आपने 2010 में मैक्रोडेल इंफोसिस्टम्स की स्थापना की जिसका उदेश्य एंटरप्राइज को आईटी सेवायें जैसे प्रोसेस ऑटोमेशन, प्रोसेस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, मैसेजिंग सर्विसेज और पोर्टफोलियो डेवलपमेंट आदि देना है।
आपने 2017 में गुडपिक प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (Goodpick Technologies Pvt Limited) नाम की कंपनी की स्थापना की | जिसका उद्देश्य भारत के व्यावसायिक क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी (Digital Technology) को बढ़ावा देना और Business ऑटोमेशन (Business Automation) के लिए प्रोत्साहित करना है
आप गुडपिक प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड में बतौर निर्देशक तथा सीईओ (CEO) के पद पर रह कर विभिन्न सरकारी, अर्धसरकारी, कॉर्पोरेट और SMEs कंपनियों से जुड़ कर Trusted Business Relation विकसित किया |
आप भारतीय व्यावसायिक जगत में एक आशावादी और वचनबद्ध लीडर के रूप में जाने जाते है |
आपने कई स्कूलों और कॉलेजो में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करके उनका मनोबल बढ़ाया |
आप अपनी 15 वर्ष की आयु में ही जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव को बहुत ही नजदीक से देखा और समझा तथा उन परिस्थितियों से अनुभव लेकर आगे का रास्ता सफल बनाया |
आपके जीवन में कोई अच्छा सलाहकार न होने की वजह से बहुत सी कठिनाइयों का सामना करते हुए आप अपने अनुभवों से खुद आगे बढ़ते रहे |
आपका लक्ष्य 2036 तक भारत के एक करोड़ लोगो को ट्रेनिंग देकर भारत के व्यावसायिक एवं आर्थिक जगत में अपना प्रमुख योगदान देना है |
आपने 2016 में रिच माइंडस ग्रुप (Rich Mind’s Group) की स्थापना करके भारत के व्यवसायिक एवं निजी क्षेत्र में एक मुख्य प्लेटफार्म तैयार करके क्रांति लाने का काम किया है |
आपने आज के दौर की जरुरत को समझते हुए 2016 में Startups & SMEs को Automate करने की दिशा में एक क्रन्तिकारी शुरुआत करके Cloud Software Develop किये जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे और मध्यम वर्गीय व्यवसायों को optimizated करके उनकी Productivity बढ़ाना और Cost Effective बनाना है|
आपने रिच माइंडस ग्रुप (Rich Mind’s Group) में एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म तैयार किया जिसमे आपने Startups /SMEs के CEOs, CMOs और Founders को एक प्लेटफार्म में बैठकर बिज़नस में आने वाली समस्यायों का हल अनुभवी लोगों से मिल सकेगा और बिज़नस के लिए सही सलाहकार (Mentor) मिल सकेगा |
आपका व्यक्तित्व
आप ऊर्जावान और भावनात्मक व्यक्ति है |
आप ईश्वर में अटूट विश्वास रखते है लेकिन अंधविश्वासों का खंडन करते है |
आप में दृढ संकल्प की शक्ति है | आप जिस काम को निश्चय कर लेते है उसको जरूर करते है|
आप व्यवसाय और निजी जगत में True Commitment के लिए जाने जाते है |
आप एक विश्वासपात्र और निष्ठावान व्यक्ति है |
आप एक सच्चे देश भक्त और धर्मनिर्पेक्ष व्यक्ति है |
आप अपनी टीम को लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते है |
आप इंसानियत और इंसान को सम्मान देकर दूसरो के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहते हैं |
आप एक अच्छे वक्ता और मनोबल बढ़ाने वाले व्यक्ति हैं , मात्र आपकी मौजूदगी ही पूरी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पयार्प्त हैं|
आप हमेशा आपसे जुड़े लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए जाने जाते है
आवश्यकता पड़ने पर आप एक पूरी टीम की तरह कार्य करने में सक्षम हैं |
आप स्वंय आगे बढ़कर काम करके दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने में विश्वास रखते हैं |
आप बहानेबाज़ी में नहीँ, परिणाम में विश्वास रखते हैं |
आपको शक्ति प्रदान करने वाले स्रोत
आपके माता - पिता तथा परिवार |
आपका आत्मविश्वास तथा ईश्वर में पूर्ण आस्था |
आपका अपने साथियों और अपनी टीम पर पूर्ण विश्वास |
आपके जीवन का लक्ष्य
आपका लक्ष्य 2036 तक भारत में एक करोड़ (व्यावसायिक और निजी) लोगो का ट्रेनिंग के माध्यम से, किताबें लिखकर पढ़ाई के माध्यम से, अपने विचारो के माध्यम से और अच्छे बिज़नस सलाहकार के रूप में मनोबल बढाकर सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करके भारत के व्यावसायिक एवं आर्थिक जगत में अपना प्रमुख योगदान देना हैं |